सेंसेक्स : कारोबार की शुरुआत में 173 अंक उछला, कुछ देर बाद नीचे आया

मुंबई (एजेंसी) सेंसेक्स (Sensex) : वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव घटने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में 173 अंक से अधिक ऊंचा खुला. हालांकि, उसके बाद यह घटकर सीमित दायरे में आ गया.

यह भी पढ़ें :

इस बार कौन-कौन बन सकेंगे हाजी, जानिए- क्या है चयन प्रक्रिया और हज के दौरान के प्रोटोकॉल

सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत में ऊंचा खुलने के बाद मुनाफा वसूली निकलने से बाजार नीचे आ गया और सीमित दायरे में रहा. शुरुआत में बाजार 173.07 अंक ऊंचा खुलकर 36,660.35 अंक पर पहुंच गया लेकिन उसके बाद मुनाफा वसूली से नीचे आकर 64.56 अंक ऊंचा रहकर 36,551.84 अंक पर रहा.

यह भी पढ़ें :

Dil Bechara का ट्रेलर देख इमोशनल हुईं सारा अली खान, ऐसे बयां की सुशांत सिंह के लिए फीलिंग्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 8.50 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 10,772.15 अंक पर रहा. इससे पहले कारोबार शुरू होने के समय यह करीब 40 अंक ऊंचा रहकर 10,803.60 अंक तक चला गया था. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इन्फोसिस सबसे अधिक तीन प्रतिशत ऊंचा रहा. इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, मारुति और टेक महिन्द्रा के शेयरों में भी बढ़त रही.

यह भी पढ़ें :

कानपुर एनकाउंटर: शहीद CO के परिवार ने STF पर उठाए सवाल, कहा- कोई व्यक्ति खुद अपनी जांच कैसे कर सकता है

वहीं इसके विपरीत पावर ग्रिड, ओएनजीसी, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. इससे पिछले सत्र में सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 465.86 अंक यानी 1.29 प्रतिशत बढ़कर 36,487.28 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का मानक निफ्टी सूचकांक 156.30 अंक यानी 1.47 प्रतिशत बढ़कर 10,763.65 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें :

कोरोना वैक्सीन COVAXIN के ह्यूमन ट्रायल पर AIIMS ने जताई आपत्ति, बदलाव के दिए सुझाव

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को बाजार में 348.35 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदारी की. बाजार कारोबारियों का कहना है कि दुनियाभर के बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है. आर्थिक गतिविधियों में सुधार आने के साथ ही बाजार तेजी के रुख में है. घरेलू बाजार पर भी इसी का असर रहा है. इसके साथ ही भारत- चीन के बीच तनाव घटने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार आया है.

यह भी पढ़ें :

देश में कोरोना के मरीज 7 लाख के पार, मौतें भी 20 हज़ार से ज्यादा, 24 घंटे में आए 22 हजार नए केस

शंघाई, हांग कांग के शेयर बाजारों में बढ़त रही. वहीं टोक्यो और सोल के बाजार गिरावट में रहे. कल के कारोबार में अमेरिका के वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज में बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुये. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.37 प्रतिशत गिरकर 42.94 डालर प्रति बैरल रह गया.

यह भी पढ़ें :

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आज से खरीद पाएंगे सस्ता सोना, लें इसकी पूरी जानकारी

Related Articles