सुषमा स्वराज नहीं रही, श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी हुए भावुक

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं। सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सुषमा के अंतिम दर्शन करके पीएम मोदी भावुक हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन सवा दस बजे सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पीएम ने उन्हें सुषमा की पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके पति स्वराज कौशल से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र भावुक हो गए।

उनका पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में दर्शन के लिए रखा जाएगा।

Related Articles