नई दिल्ली(एजेंसी) : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में अभिनेता के कुक ने कई खुलासे किए हैं. 2016 से 2019 सितंबर तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ कुक रहे अशोक कुमार खासू को 2019 सितंबर महीने में बतौर कुक हटा दिया गया था.
कुक ने एबीपी न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में बताया कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर उन्हें बतौर कुक हटाया गया था. कुक ने कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत कभी भी अपने पुराने स्टाफ को यूं हटाते नहीं थे. रिया और सुशांत के मैनेजर की तरफ से मुझे मैसेज आया था कि उनकी सेवाएं अब नहीं ली जाएंगी. बाद में मुझे बताया गया कि रिया के कहने पर मुझे कुक की नौकरी से हटा दिया गया.”
कुक ने बताया कि उनके अलावा एक बॉडीगार्ड साहिल और अकाउंटेंट रजत को भी पिछले साल अक्टूबर के बाद हटा दिया गया था.
अशोक कुमार खासू ने बताया, ”दिसंबर 2019 में सुशांत की बहन दिल्ली से मुम्बई आईं थीं और मुम्बई में रहनेवाली बहन मीतू भी साथ में बांद्रा वाले घर मिलने गयीं थीं, लेकिन अंदर से मैसेज आया कि सुशांत बिजी हैं, और हममें से किसी से मुलाकात नहीं हो पाई.”
बातचीत के दौरान कुक ने बताया, ”अक्टूबर नवंबर में सुशांत अस्पताल में भर्ती थे और बताया गया कि उन्हें डेंगू है. हमें बताया गया कि उन्हें डेंगू है, फिर वे महीनों तक बेडरेस्ट पर थे. अगर वे डिप्रेशन में थे तो यह बात क्यों छुपाई गयी?”
कुक ने इंटरव्यू में बताया, ”सुशांत का व्यक्तित्व बहुत अच्छा था. कभी किसी पर चिल्लाते नहीं नहीं थे, सबका ख्याल रखते थे.”