सुशांत केस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, हमने उनके परिवार की बदनामी नहीं की

मुंबई (एजेंसी). सुशांत केस : शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने सुशांत केस में बीजेपी के आरोपों पर कहा है कि सुशांत और उनके परिवार की उन्होंने बदनामी नहीं की. उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस की रिपोर्ट में सब बातें होने पर भी खुलासा नहीं किया ताकि उनकी बदनामी न हो. लेकिन जब सीबीआई और एनसीबी ने जांच शुरू की तब ये बाते सामने आई. जिन लोगों ने ठाकरे परिवार का नाम लेकर गड्ढा खोदने की कोशिश की वही अब उस गड्ढे में गिर पड़ेंगे.’ संजय राउत ने कंगना का नाम लिए बिना सवाल किया कि अब हाथरस पर क्यों चुप्पी साध रखी है, क्यों उनका गला सूख गया है क्या?

यह भी पढ़ें :

अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को हुए छह महीने, नई तस्वीर में फ्लॉन्ट किया प्रेग्नेंसी ग्लो

सुशांत केस के मामले में हत्या की आशंका को एम्स की रिपोर्ट में खारिज किए जाने के बाद शिवसेना ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस को बदनाम करने वाले नेताओं और समाचार चैनलों को महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में अंतत: सच्चाई की जीत हुई. संपादकीय में कहा गया, ‘‘कुत्तों की तरह भौंकने वाले नेता और समाचार चैनल, जिन्होंने मुंबई पुलिस को बदनाम किया और उसकी जांच पर सवाल उठाए, उन्हें अब महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए. महाराष्ट्र की छवि को इस घटना के जरिए खराब करने की साजिश थी’’

यह भी पढ़ें :

जानें – अगर लंबे समय तक बीमार रहे डोनाल्ड ट्रंप तो क्या टल जाएगा राष्ट्रपति चुनाव ?

सुशांत केस में एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को खारिज करते हुए इसे ‘‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’’ करने का मामला बताया था. इसी का जिक्र करते हुए संपादकीय में कहा गया, ‘‘अब अंधे भक्त सुशांत की मौत के मामले में एम्स की रिपोर्ट को भी खारिज करेंगे? सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को 110 दिन गुजर गए.’’

यह भी पढ़ें :

हाथरस केस : प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा- डीएम पर कार्रवाई कब?

Related Articles

Comments are closed.