साल 2020 के पहले दिन महंगाई का झटका, रसोई गैस के दाम बढ़े

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते विमान इंधन के भी दाम बढ़े

नई दिल्ली (एजेंसी)। साल 2020 के पहले दिन महंगाई का झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (ATF) के दाम में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस (LPG Cylinder) भी 19 रुपए महंगा हो गया है।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपए किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।

यह भी पढ़ें :

2020 : मूलांक (Numerology) के अनुसार कैसा रहेगा आपका ये वर्ष

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपए किलोलीटर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा।इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम भी 695 रुपए से बढ़ाकर 714 रुपए कर दिया है।

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर में होगी कई पदों पर भर्ती, देशभर के लोग कर सकते हैं आवेदन

यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस के दाम में वृद्धि की गई है। रसोई गैस की कीमत 2019 से बढ़ाई जा रही है। पिछले 5 महीनों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 139.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें :

इमरान सरकार के गिने-चुने दिन रह गए हैं, 2020 में खत्म हो जाएगी : JUI-F

 

Related Articles

Comments are closed.