नई दिल्ली (एजेंसी) लोकसभा चुनाव नज़दीक है और सरकार सत्ता में बने रहने की जी तोड़ कोशिश कर रही है और इस बार निशाने पर है। सामान्य वर्ग लोकसभा में आज सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर दस फीसदी आरक्षण देने वाला बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस बिल के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना है।
सामान्य वर्ग को अभी आरक्षण हासिल नहीं है। यह आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े ऐसे गरीब लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें अभी आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है। माना जा रहा है कि आरक्षण का लाभ उन्हें मिलने की उम्मीद है जिनकी वार्षिक आय आठ लाख रूपये से कम होगी और 5 एकड़ तक जमीन होगी।
संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से राफेल विमान सौदे के हंगामे में बीता। आज सत्र का आखिरी दिन है, ऐसे में सरकार के सामने इस बिल को पास करवाने की चुनौती है। वो भी तब जिस दौरान विपक्ष पूरी तरह से आक्रामक है। सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार इस बिल को पास कराने के लिए सत्र को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है।