नई दिल्ली (एजेंसी) लोकसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सामान्य वर्ग को आरक्षण दिलाने पेश हुआ विधेयक पारित हो गया इस विधेयक से सामान्य वर्ग के गरीब तबके को शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिलाने की मंशा है इस संशोधन से आरक्षण का लाभ उनको मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से कम है भारी हंगामे के बाद संविधान (124 वां संशोधन) विधेयक के पक्ष में 323 सदस्यों द्वारा मतदान करने पर मंगलवार को लोकसभा में यह पारित हुआ। तीन सदस्यों ने इसके विपक्ष में मत दिया था।
लोकसभा के बाद आज सरकार ने इसे राज्यसभा में पेश किया विधेयक को लेकर विपक्ष के हंगामा के कारण कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने मांग की है कि सवर्णो को आरक्षण प्रदान करने वाले संविधान विधेयक को विस्तृत विचार के लिए एक प्रवर समिति को भेजा जाए। हालांकि सरकार की इसे शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बुधवार को पारित कराने की मंशा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधेयक पास होने की ख़ुशी ट्वीटर पे ज़ाहिर की और इसे देश के इतिहास में ऐतिहासिक जीत बताया।