नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत बीते रविवार को अपने मुंबई के ब्रांद्रा स्थित आवास पर आत्महत्या की. मुंबई पुलिस ने सोमवार को सुशांत की मौत को उनकी मानसिक स्थिति को संबंधित कदम बताया था. पुलिस ने बताया था कि वह डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रहे थे. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम उनके घर पर जांच के लिए गई थी और वहां डिप्रेशन का उपचार करने वाली कुछ दवाइयां पाई गई थीं. वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.
मिरर नाउ की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत सिंह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहे थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक सुशांत सिंह के ईलाज करने वाले डॉक्टर से बात नहीं की है. इस बीच, सुशांत सिंह रिपोर्ट की पोस्टमार्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है. मुंबई में कूपर मुंसिपल जनरल हॉस्पिटल के डॉ. आरएन के निरीक्षण में पोस्ट-मार्टम किया गया है.
मुंबई पुलिस डिप्टी कमिश्नर अभिषेक त्रिमुखे ने सोमवार को बताया था, ‘प्रोविजनल पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट डॉक्टर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में जमा करवाई थी. तीन डॉक्टर्स की एक टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी की थी. इस प्रोविजनल रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह में फांसी के कारण दम घुटने को बताया गया है.’
रविवार को, मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच आधिकारी भी सुशांत सिंह की घर पर गए थे, लेकिन कुछ बी संदेहात्मक चीजें नहीं मिली थी. पुलिस का कहना था कि रविवार को सुबह 9 बजे सुशांत ने अपनी बहन से बात की थी. एक घंटे बाद उन्होंने एक गिलास जूस और दवाइयां खाई थी. पुलिस का कहना था कि इसके बाद सुबह 11.30 बजे उनके कुक ने खाने का मेनु पूछने के लिए कई बार उनका दरवाजा खटखटाया. जब कुक और उनके दोस्त को अंदर से को रिस्पांस नहीं मिला, तो उन्होंने चाबी बनाने वाले को बुलाया. दरवाजा खुलने पर उन्होंने सुशांत सिंह को फांसी के फंदे पर लटका पाया.