सबसे चर्चित और सफल IPO हुआ IRCTC, 713 रुपये पहुंच गई शेयर की कीमत

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आरंभि‍क सार्वजनिक निर्गम (IPO) अब तक के सबसे चर्चित IPO में शुमार हो गया है। इस आईपीओ से पहले ही दिन निवेशकों को 129 फीसदी का मुनाफा हासिल हुआ है। यानी 1 लाख अगर किसी ने इसमें निवेश किया था तो सोमवार को शाम को कारोबार बंद होने तक उसकी राशि 2.29 लाख रुपये तक पहुंच गई।

सार्वजनिक कंपनी IRCTC के शेयर लिस्ट‍िंग के दूसरे दिन भी जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को कारोबार के दौरान इसके शेयर की कीमत 734 रुपये तक पहुंच गई थी। कारोबार के अंत में इसके शेयर का मूल्य 713 रुपये था। सोमवार को IRCTC के आईपीओ की लिस्ट‍िंग 644 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी, जबकि इसका प्राइस बैंड 315-320 रुपये था। इस तरह इसकी लिस्ट‍िंग ही 103 फीसदी प्रीमियम पर हुई। कारोबार के दौरान इसके शेयर का मूल्य 743.80 रुपये तक पहुंच गया था।

सोमवार शाम तक यह 728.60 रुपये पर बंद हुआ जो लिस्ट‍िंग कीमत से 13 फीसदी ज्यादा है। आईआरसीटीसी का आईपीओ इस लिहाज से भी बेहद सफल रहा कि IRCTC ने इस आईपीओ से 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था और उसे जरूरत से 112 गुना ज्यादा शेयरों के लिए बोली मिली थी। इसलिए पहले से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्ट‍िंग काफी ऊंची कीमत पर होगी। आईपीओ के द्वारा 2.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन आवेदन 225.39 करोड़ शेयरों का हो चुका था।

Related Articles