नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से NYAY के लिए वोट करने की अपील की है। राहुल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब आप वोट करें तो याद रखें कि आपका वोट न्याय (NYAY) के लिए हो। न्याय बेरोजगार युवाओं के लिए है, संघर्ष कर रहे किसानों के लिए है, उन छोटे व्यापारियों के लिए है नोटबंदी ने जिनका धंधा बर्बाद कर दिया है, उनके लिए है जिनके साथ धर्म व जाति के आधार पर जुल्म किया गया है।