रायपुर (अविरल समाचार) : प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच बारिश आफत बनकर गिरी है. प्रदेशभर में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. नदी-नाले उफान पर है. इससे जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं राजधानी रायपुर में बरसात के पूर्व तैयारी को लेकर की गई दावों का पोल खुल गया है. स्मार्ट सिटी रायपुर के कॉलोनियों का बारिश से हाल बेहाल है. सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पूरा मामला चंडी नगर का है.
घरों में कमर तक पानी भर गया है. दूसरे फ्लोर में जाकर लोगों ने रात गुजारी. वहीं कई कॉलोनी वासियों ने दूसरे के घरों में रात जागकर पानी उतरने का इंतजार किया. सड़क में पानी भरने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. सड़क में पानी भरने से एक महिला का पैर टूट गया. भारी पानी के चलते मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने साइकिल को एंबुलेंस बनाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.