सचिन पायलट को सभी पदों से बर्खास्त किया गया : सुरजेवाला

सचिन पायलट को सभी पदों से बर्खास्त किया गया : सुरजेवाला

 

नई दिल्ली (एजेंसी). सचिन पायलट : राजस्थान के सियासी संकट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की घोषणा की.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 184 नए मरीजों की पहचान, रायपुर जिले में 87 मिले, 49 हुए ठीक

राजस्थान में चल रहे मौजूदा हालातों के बीच आज कांग्रेस के विधायक दल की फिर बैठक खत्म हो गई है और सचिन पायलट इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे.

सचिन पायलट को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

लद्दाख: चीन सीमा पर तैनात सैनिकों की मदद के लिए तैयार किए जा रहे ऊंट, थकान से बचाने के लिए दिया जाएगा सीबकथ्रोन जूस

https://twitter.com/ANI/status/1282955380956381185

यह भी पढ़ें :

अज्ञात आरोपियों ने बैंक में लगाई आग, कई दस्तावेज जलकर खाक, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles