बिहार में लग सकता है कम्प्लीट लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया जा सकता है फैसला

पटना: बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ी से फैल रहा है. तमाम उपायों के बावजूद संक्रमण के ताज़ा आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं. इस बीच खबर आई है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कम्प्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है. आज दोपहर को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

राजधानी पटना में बीते एक महीने से कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां 10-16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान शहर में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है. लॉकडाउन के पॉजिटिव परिणाम को देखते हुए अब पूरे राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार 959 पहुंच गई है, जिसमें 5,482 एक्टिव केस हैं. वहीं इस संक्रमण से यहां 160 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं. हालांकि, इस बीच राहत की खबर यह है कि राज्य में कोरोना के 12, 317 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं.

Related Articles