शेयर बाजार : सेंसेक्स 32000 के पार खुला, निफ्टी करीब 100 पॉइंट चढ़कर 9300 के ऊपर

नई दिल्ली(एजेंसी): ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिलने के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजार के लिए भी शुरुआत तेजी के साथ हुई है. आज एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के चलते बहुत ज्यादा ऊंचाई नहीं दिखी लेकिन कल के अमेरिकी बाजारों की मजबूती के दम पर स्टॉक मार्केट आज बढ़त के हरे निशान के साथ खुला है.

आज सेंसेक्स 330 अंकों से ज्यादा की तेजी शुरुआत में ही दिखा रहा था और खुलते ही 32,000 के पार चला गया था. ट्रेडिंग खुलने के शुरुआती 5 मिनट में सेंसेक्स 319.08 अंक यानी 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 32,062 पर कारोबार कर रहा था, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9389 पर खुला था और शुरुआत में ही 81 अंक यानी 0.87 फीसदी ऊपर 9363.30 पर कारोबार कर रहा था.

आज शुरुआत में निफ्टी में 35 शेयरों में तेजी थी और 14 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा था. चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 10 फीसदी, एक्सिस बैक 4.81 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.72 फीसदी और जी लिमिटेड के शेयर 3.67 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे थे. यूपीएल में 3.62 फीसदी का उछाल था.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो ओएनजीसी 1.46 फीसदी, वेदांता 1.34 फीसदी और विप्रो 1 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. एनटीपीसी में 0.97 फीसदी और पावर ग्रिड में 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा था.

आज के प्री-ओपन ट्रेड में बाजार में अच्छे लेवल देखे जा रहे थे. सेंसेक्स 344 अंक की तेजी के साथ 32,087 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 102 अंक उछलकर 9384 पर बना हुआ था.

आज एशियाई बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा था, जापान का निक्केई 0.6 फीसदी नीचे दिख रहा था और शंघाई कम्पोजिट में 1.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा हैंगसेंग, कोस्पी और ताइवान इंडेक्स भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे थे.

कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस में करीब 350 अंकों की अच्छी तेजी देखने को मिली. इसके अलावा नैस्डेक और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 1-1 फीसदी की बढ़त पर जाकर बंद हुए.

Related Articles