शेयर बाजार : सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 36,000 के पार, 10,630 के ऊपर निफ्टी

नई दिल्ली(एजेंसी): घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. हालांकि ये तेजी बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन निवेशकों का सेंटींमेंट तेजी की तरफ बना हुआ है. स्टॉक मार्केट शुरुआत में तो करीब 75 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन अब इसमें बढ़त के साथ ट्रेड होता देखा जा रहा है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.34 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 36,176 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 12.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 10,630.20 पर ट्रेड कर रहा था.

हालांकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बैंक निफ्टी में लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में 261.90 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 21,078.85 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस 10 फीसदी, एचसीएल टेक 5.70 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.34 फीसदी, टीसीएस 2.51 फीसदी और डॉ रेड्डीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो आईओसी में 3.04 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आईटीसी में 2.82 फीसदी, इंफ्राटेल में 2.79 फीसदी, जी में 2.18 फीसदी और यूपीएल में 2.16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Related Articles