शेयर बाजार में हरियालीः सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर, निफ्टी 8800 के पास जाकर हुआ बंद

नई दिल्ली(एजेंसी): आज शेयर बाजार (Share Market) के लिए शानदार दिन साबित हुआ. सेंसेक्स में तो करीब 2500 अंक की तेजी दिन के कारोबार में देखी गई. इसके अलावा निफ्टी भी 720 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. बैंकिंग और फार्मा शेयरों की मजबूती ने आज बाजार को सहारा दिया और बाजार को ऊपर चढ़ाया. इसके अलावा आज ग्लोबल बाजारों की तेजी ने भी घरेलू शेयर बाजार को सहारा दिया और स्टॉक मार्केट में हरियाली छा गई.

यह भी पढ़ें :-

राज्य सरकारों के अनुरोध पर लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, ANI के हवाले से खबर

आज के ट्रेडिंग सेशन के बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 2476.26 अंक यानी 8.97 फीसदी की उछाल के साथ 30,067 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 702.10 अंक यानी 8.69 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 8,785.90 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स में करीब 2500 अंकों की बढ़त दिखी तो वहीं निफ्टी करीब 720 अंक ऊपर था. निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में खरीदारी दिख रही थी और इसके अलावा बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें :-

मोदी को चिट्ठी लिखकर सोनिया ने दिए 5 सुझाव, कहा- सरकारी खर्च में हो 30 फीसदी की कटौती

आज के कारोबार के दौरान हैवीवेट्स शेयरों जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की तेजी ने बाजार की बढ़त में बड़ा योगदान दिया और फार्मा शेयरों में अरबिंदो फार्मा में शानदार तेजी रही. इस शेयर में एक समय 468 रुपये का उछाल प्रति शेयर में देखा जा रहा था.

यह भी पढ़ें :-

82 वर्षिय मरीज ने कोरोना को पटखनी देकर जीत ली जिंदगी की जंग, जल्द होगी अस्पताल से छुट्टी

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों की तेजी की बदौलत बैंक निफ्टी ने 1781 अंकों का उछाल दिखाया और 10.33 फीसदी की बढ़त के साथ ये 19,000 के लेवल के पार कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में आज तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस पर सरकार इस तरह करेगी हमला

Related Articles

Comments are closed.