शेयर बाजार में शानदार तेजी, 18 हफ्तों के बाद निफ्टी ने पार किया 11,000 का स्तर

Stock Market: शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित हो रहा है. 18 हफ्तों के बाद निफ्टी ने 11,000 का स्तर पार कर लिया है. इस तरह 6 मार्च के बाद पहली बार निफ्टी 11,000 के पार चला गया है. 89 ट्रेडिंग सेशन के बाद आज निफ्टी ने ग्यारह हजार का लेवल पार कर लिया है.

आज सुबह कारोबार की शुरुआत में बीएसई के 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स ने 291.99 अंकों की तेजी के बाद 0.79 फीसदी की बढ़त हासिल की है और ये 37,312 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी की आज की शुरुआत 10,999 पर हुई और ट्रेडिंग सेशन शुरू होते ही इसने 11,000 का अहम स्तर पार कर लिया और ये 11,002 पर चला गया. दरअसल एचडीएफसी बैंक के अच्छे तिमाही नतीजों से बाजार को सहारा मिला और शुरुआत में ही ट्रेडिंग के लिए निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतरीन रहा.

आज के कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 50 में से 36 शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

बैंक निफ्टी में शानदार उछाल देखा गया और इसमें 355.15 अंक यानी 1.62 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. इस उछाल के बाद बैंक निफ्टी 22,321.95 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एचडीएफसी बैंक 3.87 फीसदी ऊपर है और तिमाही नतीजों के बाद इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है. आईसीआईसीआई बैंक 3.04 फीसदी की तेजी पर है और ब्रिटानिया 2.61 फीसदी की बढ़त पर है. एचसीएल टेक 2.59 फीसदी चढ़ा है और यूपीएल में 2.51 फीसदी की मजबूती है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो सन फार्मा 2.61 फीसदी की गिरावट पर है और टाटा मोटर्स 1.60 फीसदी टूटा है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.20 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है और सिप्ला 1.01 फीसदी नीचे है. जी लिमिटेड करीब एक फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.

Related Articles