शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, कोरोना की दूसरी लहर का असर

शेयर बजार : BSE में 1448 और NSE में 419 अंक की गिरावट   

मुंबई (एजेंसी). शेयर बाजार (Share Market) : देश में कोरोना के रिकॉर्ड बढ़ते मामले सोमवार को शेयर बाजार के लिए कहर साबित हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे 890 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,940 पर खुला. सुबह 9.40 बजे के आसपास सेंसेक्स 1448 अंक टूटकर 47,384.64 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें :-

आज का राशिफल : जाने आज क्या हैं आपका शुभ अंक और क्या कहतें हैं आपके सितारे

सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 311 अंक टूटकर 14,306 पर खुला और थोड़ी ही देर में 419 अंक टूटकर 14,198.75 तक पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें :-

ये नेचुरल फेस पैक (Natural Face Pack) देतें हैं, इंस्टेंट ग्लो, दमकेगा चेहरा

शेयर बाजार (Share Market) के सभी सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान में दिख रहे हैं. पीएसयू बैंक, Auto, मेटल, इन्फ्रा और एनर्जी इंडाइसेज में 2 से 5 फीसदी की गिरावट देखी गई. एनएसई में शुरुआती कारोबार में करीब 183 शेयरों में तेजी और 615 शेयरों में गिरावट देखी गई.

यह भी पढ़ें :-

Share Market : जाने कैसा रहेगा इस हफ्ते बाजार का रुख

Related Articles