मुंबई (एजेंसी)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 218.78 अंकों की गिरावट के साथ 34,981.02 पर और निफ्टी 73.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.53 अंकों की तेजी के साथ 35,282.33 पर खुला और 218.78 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 34,981.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,364.50 के ऊपरी और 34,937.98 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें अडानी पोर्ट्स (1.73 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.49 फीसदी), एचडीएफसी (0.35 फीसदी), ओएनजीसी (0.30 फीसदी) और टीसीएस (0.19 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.02 फीसदी), टाटा स्टील (2.28 फीसदी), विप्रो (2.10 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.92 फीसदी) और कोल इंडिया (1.61 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 110.78 अंकों की गिरावट के साथ 14,880.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.66 अंकों की गिरावट के साथ 14,350.83 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की तेजी के साथ 10,612.65 पर खुला और 73.30 अंकों या 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,646.25 के ऊपरी और 10,512.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.13 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (1.84 फीसदी), दूरसंचार (1.63 फीसदी), बिजली (1.21 फीसदी), रियल्टी (1.20 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.19 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,073 शेयरों में तेजी और 1,536 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।