शेयर बाजार में मचा कोहराम सेंसेक्स 2357 अंक गिरा

कोरोना वायरस और यस बैंक के कारण शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली (एजेंसी). शेयर बाजार (Share Market) : कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : दहन 9 मार्च को, क्या हैं शुभ मुहूर्त, किस रंग से खेलें होली होगा लाभ

दरअसल, खराब ग्लोबल संकेत से भारतीय बाजारों में सोमवार को निफ्टी करीब 540 अंक गिरकर दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1942 अंक गिरकर 35,635 पर बंद हुआ. निफ्टी 538 अंक गिरकर 10,451 पर बंद हुआ. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी गई. भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं.

यह भी पढ़ें :

CBSE 10th Maths Paper :  पढ़ें कैसे ला सकते हैं ज्यादा नंबर, Smple Paper Link भी देखें

सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें :-

होली 2020 : प्रियंका चोपड़ा और कटरीना के फोटो, विडियो सोशल मीडिया में मचा रहे धूम, देखें

ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें :

होली 2020 विशेष : जाने रंगो से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में

गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : सब कुछ प्राप्त हो सकता है होली की रात

Related Articles