शेयर बाजार : शुरुआत में ही सेंसेक्स 31,000 के नीचे गिरा, निफ्टी 9100 के नीचे फिसला

नई दिल्ली(एजेंसी): भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में नए हफ्ते की शुरुआत आज मिलेजुले कारोबार के साथ हुई है. घरेलू बाजार को ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत ही मिले हैं और इसके असर से बाजार का सेंटीमेंट कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसके असर से आज सेंसेक्स में मामूली तेजी देखी गई.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : पीपीई और N95 मास्क उत्पादन के मामले में भारत विश्व में दुसरे नंबर पर

आज प्री-ओपन बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला ही कारोबार हो रहा था. सेंसेक्स में 36 अंकों की तेजी के साथ 31 हजार के ऊपर कारोबार हो रहा था और एनएसई का निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ दिख रहा था लेकिन 9100 के ऊपर ही बना हुआ था. मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई और शुरुआत में ही सेंसेक्स 180 अंक कमजोर दिख रहा था. हालांकि कारोबार शुरु होने के 5 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स दोबोरा से 31,000 के पार आ गया था. शुरुआत में सेंसेक्स 94.72 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 31,064.90 पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मानकर शासन का मॉक ड्रिल

आज निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई और ये शुरुआत में 9100 के नीचे फिसल गया था. हालांकि खुलने के 5 मिनट के भीतर ही गिरावट कम हुई और ये 34.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 9077 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी ने खुलते ही 9112 का ऊपरी स्तर छुआ था और 9043 के निचले स्तर पर भी गया था.

यह भी पढ़ें :-

दुनियाभर में अबतक एक लाख 14 हजार की मौत, जानें अमेरिका-इटली समेत बाकी देशों का आंकड़ा

शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते घरेलू शेयर बाजार बंद था और पिछले गुरुवार को आखिरी ट्रेडिंग डे के दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी. गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 4.5 फीसदी या 1265 अंकों की शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें :-

6 महीने के बेटे के साथ घर में इस तरह खुद को फिट रख रही हैं एमी जैक्सन

एशियाई बाजारों को देखें तो आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. जापान का निक्केई गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और चीन का शंघाई कंपोजिट भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग के हैंगसैंग 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है. ताइवान इंडेक्स में भी तेजी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना की वजह से फीकी पड़ी बैसाखी की रंगत, जानें- इस त्योहार का महत्व

बीते हफ्ते अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 12 फीसदी, एसएंडपी 500 12.1 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे. एसएंडपी 500 में 1974 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी देखी गई. वहीं नैस्डेक के लिए 2009 के बाद सबसे शानदार हफ्ता देखा गया. पिछले हफ्ते में नैस्डेक में 10.6 फीसदी के उछाल दर्ज किए गए.

यह भी पढ़ें :-

जानें सब्जियों-फलों के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने का सच

Related Articles