शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक की उछाल, निफ्टी 10,600 अंक के पार

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,110.21 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद 204.90 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,048.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 75.80 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,627.50 अंक पर था.

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो का शेयर दो प्रतिशत के लाभ में था. एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे.

आपको बता दें, इससे पहले गुरुवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की बढ़त हुई थी. इस दौरान वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी, सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों और कोविड-19 की वैक्सीन आने की उम्मीद से स्थानीय बाजार को मजबूती मिली.

Related Articles