शिरोमणि विधायक ने लगाया बॉलीवुड कलाकारों पर मादक पदार्थ सेवन का आरोप

नई दिल्ली (एजेंसी)। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड हस्तियों को लेकर एक ट्वीट करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ये लोग (बॉलीवुड हस्तियां) अपने नशे की हालत का प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, एक छोटा वीडियो पहले फिल्मकार करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल सहित कई अन्य कलाकार साथ में पार्टी करते नजर आए हैं।

सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “उड़ता बॉलीवुड-काल्पनिक कहानी बनाम सच्चाई। देखिए कैसे बॉलीवुड के दिग्गज अपने नशे की हालत को कैसे गर्व के साथ दिखा रहे हैं!! मैं इन कलाकारों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ आवाज उठाता हूं।”

इसमें उन्होंने संबधित कलाकारों को भी टैग किया। इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि कैसे विधायक इस नतीजे पर पहुंच गए कि ये स्टार मादक पदार्थ ही ले रहे थे। बता दें की मनजिंदर सिंह सिरसा शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता हैं। अकाली दल ‘उड़ता पंजाब’ के रिलीज होने के दौरान पंजाब में सत्ता में थी और उन्होंने इस फिल्म के रिलीज का विरोध किया था।

सिरसा की आलोचना करने वालों में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा भी शामिल हैं। उन्होंने विधायक को इसके लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थीं और इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं ले रहा था।

इस पर सिरसा ने जवाब दिया, “न तो मैं मिलिंद देवड़ा को जानता हूं और न उनके परिवार को जानता हूं। मैंने यह वीडियो किसी को परेशान करने के लिए नहीं लगाया है बल्कि उन बॉलीवुड कलाकारों का खुलासा करने के लिए लगाया है जो खुद मादक पदार्थ लेते हैं और हमारे युवाओं को मादक पदार्थ का आदी बताकर बदनाम करते हैं।”

Related Articles