शारदीय नवरात्रि 2019 चतुर्थी, माँ कुष्मांडा देंगी आयु, यश जाने कैसे
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
रायपुर (अविरल समाचार) शारदीय नवरात्रि (shardiya navrati) का शाब्दिक अर्थ होता है नव रातें (navratri). ये 9 दिन होते हैं माता की अराधना के उन्हें प्रसन्न करने के. यदि माँ प्रसन्न होती है तो देती है वो सब कुछ जो आप अपने जीवन में चाहते हैं. आज बुधवार 2 अक्टूबर 2019 को शारदीय नवरात्र का चौथा दिन यानी की चतुर्थी है. आज माता के चौथे रूप माँ कुष्मांडा (maa kushmanda) की पूजा की जाती है. माँ कुष्मांडा प्रसन्न होती हैं और प्रदान करती हैं आयु में वृद्धि, यश में वृद्धि और बनाती हैं बलवान साथ ही साथ शनि देव भी होते हैं शांत और आपको बनाते हैं कर्मवान. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे से की कैसे पूजा आराधना करने से प्राप्त होगा ये सब.
यह भी पढ़ें :
नवरात्रि 2019 माँ चंद्रघंटा के आशीर्वाद से दूर होंगी सभी बाधाएं
इस मंत्र से करें माता का ध्यान :
सुरा सम्पूर्ण कलशं रूधिराप्लुतमेव च।
दधानां हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥
भोग: मालपूआ का भोग
वस्त्र: हल्दी रंग या गाढे पीले रंग के वस्त्र पहने|
दक्षिण पश्चिम दिशा( नैऋर्त्य) की होगी शांति:
मंत्र: क्लीं क्लूं खड्गधरिणी देव्यै माम रक्ष रक्ष’ का उच्चरण करें| पति पत्नि के सम्बंधों में आ रही बाधाओं का होगा समधान|
Comments are closed.