शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस में `संविद` 28 फरवरी से

भिलाई, (एजेंसी)। मध्य भारत के सबसे बड़े तकनीकी, सांस्कृतिक और खेल उत्सव ‘संविद’ का आयोजन इस वर्ष 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच किया जाएगा। इसकी घोषणा श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष जया मिश्रा ने एक पत्रवार्ता में की। संविद की शुरुआत 2013 में की गई थी और अब यह एक परम्परा बन चुकी है। श्रीमती जया ने बताया कि ‘संविद’ में तमाम तकनीकी महाविद्यालयों के युवा एक मंच पर अपनी कला और हुनर का अद्भुत परिचय देते हैं। यह एक ऐसा मंच है जहां से निकल कर प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष संविद में 50 से अधिक ईवेन्ट्स होंगे। यह उत्सव तकनीकी, खेल, नृत्य, नाटक, संगीत, कला, फैशन और कई अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है जिसमें इस वर्ष 17,000 से अधिक महाविद्यालयीन छात्र हिस्सा लेंगे। एसएसटीसी के डायरेक्टर डॉ. पी.बी. देशमुख ने बताया कि संविद हैकथॉन – राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एक 24 घंटे लंबी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग चुनौती है जिसका आयोजन 26 फरवरी को किया जा रहा है। यह कोडिंग मैराथन वास्तविक समय की कोडिंग चुनौतियों को होस्ट करता है और 1 लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान करता है। संविद-19 में विभिन्न फेस्ट सुविधाएँ हैं।

संविद-19 के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिए गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष जया मिश्रा, एवं निदेशक डॉ. पी.बी. देशमुख ने समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। संविद के आयोजन में इस वर्ष माइकड्राप एडवर्टाइजिंग संस्था की भी भूमिका होगी जिसे बंगलुरू, दिल्ली, रायपुर एवं भिलाई में विभिन्न स्तरीय ईवेन्ट्स करने का तजुर्बा है। संस्था के शिव मदान एवं उदय पंडित ने बताया कि इस ईवेन्ट में शामिल होकर वे बेहद हर्षित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *