वीनस रिकार्ड्स के मालिक और मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन

नई दिल्ली (एजेंसी)। मशहूर प्रोड्यूसर चंपक जैन का गुरुवार शाम 7 बजे निधन हो गया। वो 52 साल के थे। बाजीगर, खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, यस बॉस, मैं हूं ना जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड 7 के मालिक थे। उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है। खबरों के मुताबिक चंपक जैन उस समय जुहू स्थित दफ्तर में एक मीटिंग में व्यस्त थे। उस मीटिंग में उनके भाई भी मौजूद थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

चंपक जैन के निधन से बॉलवुड में शोक की लहर दौड़ गई। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर को जानकर बेहद दुख हुआ. वे एक शानदार शख्सियत थे। उनके साथ मेरी काफी मधुर यादें रही हैं। रतन जी और गणेश जैन जी समेत वीनस परिवार के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।’

अशोक पंड़ित ने ट्वीट किया- ‘यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि हमारे मित्र चंपक जैन अब नहीं हैं। चंपक जी उस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनके पास Venus म्यूजिक कंपनी है, जिन्होंने सुपर हिट फिल्में भी बनाई हैं। एक महान इंसान। इंडस्ट्री उसे मिस करेगी। ओम् शांति!’

Related Articles