यूपी : ससुराल वालों की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात, पति समेत 6 खिलाफ एफआईआर

मेरठ (एजेंसी)। दहेज उत्पीड़न के मामले में पंचायत के दौरान ससुराल वालों पर महिला की पिटाई करने का आरोप लगा है, जिससे महिला का गर्भपात हो गया। सूचना पर पहुंची भावनपुर पुलिस ने पीड़ित महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलौरा निवासी नेहा पुत्री कुशलवीर की शादी आठ मार्च 2019 को गांव पसवाडा किला परीक्षितगढ़ निवासी सचिन पुत्र सतीश से हुई थी। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये न लाने पर नेहा का उत्पीड़न किया जाता था। नेहा की तरफ से 13 सितंबर को भावनपुर थाने में पति सचिन, ससुर सतीश, सास सारिंदा, ननंद शीला उर्फ शीतल, ननदोई विजय व देवर विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मायके वालों का आरोप है कि देवर विपिन उसके साथ अभद्रता करता था और मुकदमे से नाम वापस लेने का दबाव बना रहा था।

Related Articles