नई दिल्ली (एजेंसी)। 24 फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम इंडिया का एलान किया। विराट कोहली की वापसी हुई है तो तेज गेंदबाजी में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की धार देखने को मिलेगी। ‘कॉफी विद करन’ कांड के बाद पहली बार केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। वे टी-20 और वन-डे दोनों का हिस्सा है। नए चेहरे के तौर पर मयंक मार्केंडेय को देखा जा सकता है, वे टी-20 टीम में खेलेंगे।
वन-डे टीम से दिनेश कार्तिक को बाहर कर चयनकर्ताओं ने एकबार फिर ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाया। जबकि टी-20 में भारतीय टीम तीन विकेटकीपर यानी एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के साथ नजर आएगी। गेंदबाज़ी में भी शुरुआती दो वन-डे के लिए भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर सिद्धार्थ कौल को आजमाया जाएगा जबकि आखिरी तीन वन-डे में फिर कौल को भुवी के लिए जगह बनानी होगी।
दूसरी ओर टी-20 टीम में उमेश यादव की वापसी हुई है। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल पेसर मोहम्मद सिराज और खलील अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी टी-20 टीम से बाहर है।
पहले और दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल।
अंतिम तीन वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत।
टी-20 के लिए टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिदार्थ कौल, मयंक मार्केंडेय।