वायुसेना के लापता एएन-32 के क्रैश साइट से सभी के शव और अवशेष बरामद

नई दिल्ली (एजेंसी)। अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए एएन-32 विमान में सवार रहे 13 वायु सैनिकों में से छह के शव और सात के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। बेहद खराब मौसम की वजह से जवानों के शव को खोजने में परेशानी हो रही थी और कई बार ऑपरेशन को रोकना पड़ा था।

एएन 32 विमान 3 जून को लापता हुआ था और वायुसेना ने इसके क्रैश होने की पुष्टि 11 जून को की थी। विमान में 13 वायु सैनिक सवार थे। विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया था।

सर्च ऑपरेशन में गरुड़ कमांडो, नागरिक पोर्टर्स और शिकारी को लगाया गया था। अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिनों में एमआई 17, चीता और एएलएच समेत कोई भी हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर उतरने में असफल रहा है।

Related Articles