वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में आईआईटी बॉम्बे देश में अव्वल, दिल्ली, कानपुर, रुड़की की रैंकिंग गिरी

मुंबई (एजेंसी)। मोदी सरकार के प्रयासों और शोध कार्यों के चलते आईआईटी बॉम्बे ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में 152वां रैंक हासिल किया है। 2019 में संस्थान 162वें रैंक पर था। इसकी रैंकिंग में दस पायदान का इजाफा हुआ है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 बुधवार को लंदन में जारी होगी। उधर, आईआईटी दिल्ली, कानपुर, रुड़की, खड्गपुर की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है। आईआईएससी बंगलूरू की ओवरऑल रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन रिसर्च के क्षेत्र में इस रैंकिंग में उसका दुनियाभर में दूसरा रैंक है।

क्यूएस के रिसर्च डायरेक्टर बेन सोटर के मुताबिक, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है। तीन संस्थान टॉप 200 की रेस में हैं। इसके अलावा छह टॉप 500 की दौड़ में हैं। 2020 रैंकिंग में एमआईटी पहले, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और हावर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चौथी रैंक से पांचवीं पर पहुंच गई है। यूरोप की प्रसिद्ध ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज को पछाड़ते हुए छठा रैंक हासिल किया है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में पहली बार सऊदी अरब की किंग अब्दूल अजीज यूनिवर्सिटी टॉप दो में शामिल है। चीन के 19 संस्थान टॉप 200 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। एशिया में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और नंनयग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी टॉप 11 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। रैंकिंग में गुणवत्ता, शिक्षक, छात्र, शोध, पेपर प्रकाशित आदि नियमों को परखा गया।

Related Articles