लॉकडाउन के बीच Airline कंपनियों ने की ट्विटर पर मजेदार बातें, पढ़ कर हो जाएंगे लोटपोट

नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस के कारण देश भर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है. ट्रेन के साथ साथ सभी उड़ानें भी थम गई है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि लॉकडाउन में लोग घरों में रहें. इस कारण स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, होटल्स सभी को बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस के डर से लोग अपने पड़ोसियों से भी मिलना जुलना बंद कर चुके हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया और फोन के जरिए एक दूसरे से संवाद स्थापित कर रहे हैं.

शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एयरलाइन्स कंपनियां आपस में ट्विटर के जरिए बात करने लगी. कंपनियों के बीच की यह बातचीत ट्विटर पर ट्रेंड हो गया. बातचीत देखकर यूजर्स ने ऐसा सोचा भी नहीं था कि दो एयरलाइन्स कंपनियां आपस में बात करेंगी.

दोनों कंपनियों ने बातचीत की शुरुआत ऐसे ही की जैसे एक दोस्त दूसरे से बात कर रहे हों. बातचीत कि शुरुआत इंडियो एयरलाइन्स ने की. इंडिगो ने ट्विटर पर लिखा कि ”एयर विस्तारा, हमने सुना है कि इन दिनों ऊंची उड़ान नहीं भर रहे हो? साथ ही, उन्होंने पार्किंग में रहो और सुरक्षित रहो हैशटैग यूज किया.”

इंडिगो के जवाब में ‘एयर विस्तारा’ एयरलाइन ने लिखा, ‘नहीं इंडिगो. इन दिनों जमीन पर रहना सही है. उड़ना भरना समझदारी भरा फैसला नहीं होगा.” इसके साथ ही एयर विस्तारा ने यह सवाल गो एयर के लिए छोड़ दिया और पूछा तुम क्या कहते हो?

एयर विस्तारा के सवाल के बाद गो एयर ने जवाब दिया, ”बिल्कुल सही कहा घर पर रहना सुरक्षित है. जब तक सब लोग हवाई यात्राएं शुरू नहीं करते हैं, तब तक हम लोग इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि अभी तो लोग उड़ नहीं सकते हैं. सही कहा ना एयर एशिया?”

एयर एशिया ने तुरंत इसका जवाब दिया. एयर एशिया ने लिखा, ”बिल्कुल गो एयर. फिलहाल, घर पर रहना ही सबसे सही और मस्त होगा. स्पाइसजेट सही कहा ना?

स्पाइस जेट ने भी तुंरत जवाब दिया. जेट ने कहा, ”एयर एशिया ये जानकर अच्छा लगा कि हमारी सोच, हमारे रंगों की तरह मिलती है.” जेट ने कहा, ”पिंजरे से परिंदों को उड़े काफी समय बीत गया है. बेहतर कल के लिए हमे ऐसा करके शुशी मिल रही है.” साथ ही जेट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सवाल भी पूछ लिया.

जेट के सवाल के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ”आप सभी एयरलाइन कंपनियों से सहमत. जल्द भारत का आसमान आप सबके रंगों से भर जाएगा. फिलहाल हमें मुस्कुराने की एक वजह देने के लिए शुक्रिया. आसमान से लेकर जमीन तक. पार्किंग में रहो, सुरक्षित रहो.”

इसके बाद भी सभी एयरलाइन्स कंपनियां आपस में बात करते रही. कंपनियों के बीच ट्विटर पर बातचीत देखक यूजर्स हैरान रह गए.

Related Articles