भारत में लॉकडाउन के कारण 50% ग्रामीणों ने कम किया खाना, 24% उधार लेकर खा रहे

नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस (Covid-19 In India) की वजह से भारत में  लॉकडाउन (Lcokdown In India) का लोगों पर क्या असर पड़ा है? इस सवाल के जवाब में सिविल सोसायटी संगठनों ने देश के 12 राज्यों में 5000 ग्रामीण परिवारों पर सर्वे किया. सर्वे से ज्ञात हुआ कि इस मुश्किल समय से निपटने के लिए उनमें से आधे लोग कम खाना खा रहे हैं और कम बार खा रहे हैं. 68 फीसदी परिवारों का कहना है कि उन्होंने अपने भोजन में खाद्य पदार्थों की संख्या कम कर दी. 50 फीसदी परिवारों ने कहा कि वह एक दिन में जितनी बार खाना खा रहे थे, अब उससे कम बार खा रहे हैं और 24 फीसदी परिवारों ने उधार लेकर खाना खाने की बात कही.

यह भी पढ़ें :

सरकार 20 लाख करोड़ का पैकेज कैसे दे रही है, आखिर इस वक्त सरकार के खजाने में कितना पैसा है?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में 84 फीसदी परिवार ने कहा कि उन्होंने पीडीएस के जरिए राशन खरीदा है. 16 फीसदी परिवारों को खाना नसीब नहीं हुआ. ये सर्वे देश के 12 राज्यों के 47 जिलों में 5162 ग्रामीण परिवारों पर किया गया. मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, छ्त्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, असम और कर्नाटक में 28 अप्रैल से 2 मई के बीच सर्वे किया गया.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन में छूट और धान के अंतर की राशि पर चर्चा संभव

केंद्र सरकार ने देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है. वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 74 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 24 हजार 386 लोग ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान की कुल GDP के बराबर है आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज

(प्रतीकात्मक फोटो)

Related Articles