लापता विमान AN-32 का मलबा मिला, अब लापता लोगों की तलाश में एयरड्रॉप किये गए जवान

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय वायुसेना ने आखिरकार पिछले कई दिनों से लापता चल रहे AN-32 विमान का पता लगा ही लिया है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में जंगलों के बीच विमान का मलबा करीब 9 दिनों के बाद मिला। इस विमान में 13 वायुसेना के सदस्य मौजूद थे, अभी मलबा तो मिल गया है लेकिन सवारों का पता नहीं चला है। अभी भी वायुसेना का ये अभियान जारी है।

इसके लिए वायुसेना, आर्मी और आम लोगों की मदद ली जा रही है। जिस जगह विमान का मलबा मिला है वहां पर जवानों को एयरड्रॉप किया गया है। यहां पर अब क्रैश साइट पर लोग जा रहे हैं, इसी दौरान टीम लापता 13 लोगों को खोजेगी।

Related Articles