नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में काफी लम्बे से लॉकडाउन लगा हुआ है. दिल्ली में कुछ ढील देने के बाद ऑफिस और दुकाने खुलने लग गई है. ऐसे में लंबे समय से खड़ी (बंद पड़ी) गाड़ियों के स्टार्ट होने में दिक्कतें सामने आ रही हैं, क्योंकि इसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है. यहां हम कुछ जरूरी टिप्स आपको बता रहे हैं जो आपकी कार के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
भारत और बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान अम्फान ने मचाई तबाही, सात-सात लोगों की जान गई
यदि गाड़ी सेल्फ स्टार्ट नहीं हो रही है तो उसे धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करें, लेकिन लगातार सेल्फ स्टार्ट करने की कोशिश न करें, इससे सेल्फ खराब हो सकता है और बैटरी पर भी इसका असर पड़ सकता है.अगर फिर भी कार स्टार्ट नहीं हो रही हो तो आप Jumper Cable का इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़ें :
25 मई से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवाओं के लिए गाइडलाइंस जारी, 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा
अगर आप चाहते है कि गाड़ी में स्टार्ट होने की दिक्कत ना आये तो इसके लिए आप अपनी कार को हफ्ते में 3 बार जरूर स्टार्ट करके देखें, इंजन को 10 से 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें. इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट को भी ऑन कर दें. कार का हैंड ब्रेक को हटा सकते हैं और इसकी जगह पर टायर स्टॉपर को लगाया जा सकता है. बैटरी की कंडीशन को चेक करें. वैसे महीने में एक बार आपको अपनी कार की बैटरी की जांच जरूर करनी चाहिये.
यह भी पढ़ें :
बैंकों के कर्ज में 6.52 फीसदी की बढ़त, बैंक डिपॉजिट में 10.64 प्रतिशत का इजाफा हुआ- RBI
टायर्स के प्रेशर को जरूर चेक करें, क्योंकि कई बार ज्यादा समय तक एक ही जगह पर खड़ी कार के टायर्स की हाव कम होने लगती है.स्मार्ट हाइब्रिड टेक और लिथियम आयन बैटरी वाले वाहनों को महीने में एक बार बैटरी को चेक करने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें :
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5789 मरीज बढ़े, 132 लोगों की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 12 हजार के पार
कार को जरूर वाश करें और यदि ऐसा करना संभव नहीं है तो गीले कपड़े से कार को साफ़ रखें. अगर आपकी कार बाहर खड़ी रहती है तो रेगुलर उसे बाहर से तो साफ़ किया ही जा सकता है. लम्बे समय तक खड़ी गाड़ी की एक बार सर्विस जरूर करा लें. ताकि अगर कोई थोड़ी बहुत कमी हो तो वो ठीक हो सके.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.