रायपुर : सिटी कोतवाली का होगा कायाकल्प, चौक होगा व्यवस्थित,देखें फोटो

रायपुर स्मार्ट सिटी  ने किया  5 करोड़ की योजना पर काम शुरू

रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  की राजधानी रायपुर (Raipur) शहर के हृदय स्थल व सघन क्षेत्र में बने सिटी कोतवाली (City Kotwali Raipur) का कायाकल्प रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा। इस निर्माण के बाद जहां मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में बरसों पुराने सिटी कोतवाली के आसपास यातायात व्यवस्थित हो सकेगा, वहीं आकर्षक स्वरूप में जिला पुलिस कार्यालय का सुव्यवस्थित संचालन होगा। 

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : हनीट्रैप में फंसा लॉ का शादीशुदा छात्र, लिखाई रिपोर्ट, युवती गिरफ्तार

रायपुर स्मार्ट सिटी (Raipur Smart City) के जी.एम. तकनीकी एस.के. सुंदरानी (S.K. Sundrani) के अनुसार बरसों पुराने इस भवन का जीर्णोद्धार कर सघन बाजार क्षेत्र को सुव्यवस्थित किए जाने की योजना पर कार्य शुरू किया जा रहा है। इस सिटी कोतवाली भवन के पीछे 14 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में नया सिटी कोतवाली भवन का निर्माण होगा। इसके लिए कुल 30 हजार वर्ग फुट में भूतल के साथ 6 मंजिल की भवन बनेगी। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का कायाकल्प 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें :

Xiaomi ने किया Poco को अलग ब्रांड बनाने का ऐलान, जल्द आ सकता है Poco F2

Related Articles