रायपुर में कोरोना के आज भी सर्वाधिक 138 नए मरीज मिले, 120 हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 267 मरीज हुए ठीक, 277 नए मरीजों की पहचान, 1 की मौत  

रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में कोरोना वायरस (Covid-19 In Raipur) के आज भी सर्वाधिक 138 नए मरीज मिले हैं.वहीं 120 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 267 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 277 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग जिले से एक 63 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2772 हैं.  प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5439 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

फ्यूचर के रिटेल बिजनेस को खरीद सकता है कि रिलायंस समूह, 27 हजार करोड़ रुपये लगाई है कीमत

रायपुर में कोरोना वायरस के पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन के  तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिन 267 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर, बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौफबाजर से 8-8, सरगुजा, गरियाबंद से 6-6, कबीरधाम से 5, कोरबा, मुंगेली से 4-4, बलरामपुर, जशपुर दंतेवाडा से 3-3, कांकेर से 2, जांजगीर से 1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रतन टाटा, मुकेश अंबानी सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण मिला

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 267 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 2, कबीरधाम से 15, रायपुर से 120, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 7, महासमुंद से 6, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 1, कोरबा 4, जांजगीर-चांपा 16, मुंगेली से 4, सरगुजा से 10, कोरिया से 7, जशपुर से 7,  कोंडागांव से 19, दंतेवाडा 15, बीजापुर से 1 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

1 अगस्त से नई कार या टू-व्हीलर खरीदना हो जाएगा सस्ता, जानें क्या है नया नियम

प्रदेश में अब तक कुल 5439 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 2772 एक्टिव मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. आज दुर्ग जिले से 63 वर्षीय एक महिला की मृत्यु हुई हैं. महिला पिछले दो वर्ष से अमाशय के कैंसर से पीड़ित थी.

यह भी पढ़ें :

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा-राज्य में बिगड़ रही है कानून-व्यवस्था, जनता परेशान

Related Articles