ज्ञानेश, श्रीकुमार, नागभूषण, रितेश त्रिपाठी सहित निर्दलीय जीतेन्द्र अग्रवाल को भी मिला स्थान
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) नगर पालिका निगम के महापौर (Mayor) एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) ने आज अपनी मेयर इन काउंसिल (MIC) की घोषणा कर दी. इसमें महापौर पद के दावेदार रहे ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन को भी स्थान दिया गया हैं. कयास लगाये जा रहे थे की ये एमआईसी में शायद शामिल न हो. लेकिन एक संतुलित टीम का गठन किया गया हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ शासन ने बड़े पैमाने पर किया IAS अधिकारीयों का ट्रांसफर, देखें सूचि
इसमें 7 नए 7 पुराने पार्षदो को जगह दी गई हैं. कुछ पुराने सदस्य चुनाव भी हार गए हैं. इसलिए नए लोगों को मौका दिया गया हैं. आइये जानते हैं कौन कौन है शामिल और किसे मिला कौन सा विभाग :
यह भी पढ़ें :
विस्थापित कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को समझें सरकार और पुनर्वास का प्रयास करे : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
ज्ञानेश शर्मा – लोककर्म
रितेश त्रिपाठी – सामान्य प्रशासन
सतनाम पनाग – जल कार्य
अंजनी विभार –
श्रीकुमार मेनन – भवन अनुज्ञा
नागभूषण राव – स्वास्थ्य
यह भी पढ़ें :
केरल : मस्जिद में हुई हिंदू रीति-रिवाजों से शादी, जोड़े ने पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
अजित कुकरेजा – यांत्रिकी
समीर अखतर – वित्त
सहदेव व्यवहार – सामाजिक
द्रोपती पटेल – महिला
सुंदर जोगी –
जितेंद्र अग्रवाल -निर्दलीय – शिक्षा, खेलकूद
आकाश तिवारी – सांस्कृतिक मनोरंजन
यह भी पढ़ें :
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की निर्भया दोषी पवन की नाबालिग होने की याचिका