जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के 72 वर्षीय एक बुर्जुग को एक अंजान महिला से सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर दोस्ती करनी भारी पड़ गई। दरअसल, महिला ने बुजुर्ग से फेसबुक पर दोस्ती कर कथित तौर पर लगभग 70 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने इस ठगी के बारे में शनिवार को जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सत्यव्रत शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने ठगी के बारे में शुक्रवार को एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक खुद को लंदन निवासी बताने वाली एक महिला ने फेसबुक के जरिए शर्मा से दोस्ती की। दोनों बाद में व्हाटसएप और जीमेल से भी जुड़ गए। शिकायत में कहा गया है कि उक्त महिला ने कारोबारी सौदे आदि के नाम पर बुजुर्ग से लगभग 70 लाख रुपये दर्जन भर अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए।
इतने पैसे लेने के बाद महिला ने बुजुर्ग से बातचीत बंद कर दी। पुलिस को जांच के दौरान इस बात का पता चला है कि पीड़ित से लंदन और दुबई के फोन नंबरों से बात की गयी थी। मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।