यूपी: मेरठ एनकाउंटर में दो अपराधियों के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ़्तार, तीन हुए फरार

मेरठ (एजेंसी)। मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इन बदमाशों के पास से तमंचे और बाइक आदि बरामद की गई है।

एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि हस्तिनापुर पुलिस को इलाके में कुछ संदिग्धों की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने जब खुद को घिरा देखा तो पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो अपराधियों के पैरों में गोली लगी जबकि तीन अपराधी फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलीम और राकेश के रूप में हुई है। दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं और मवाना थाना इलाके के सठला गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है और साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। एसपी देहात ने बताया कि बीते 7 अगस्त को मवाना के एक घर में महिला को बंधक बनाकर डकैती डालने की वारदात में ये बदमाश शामिल थे।

Related Articles