राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश के बाद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. शहर में सड़कों पर खड़े वाहन छत तक मिट्टी में धंसे नज़र आ रहे हैं. शहर में बीते दिनों जबरदस्त बारिश हुई थी और बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. तस्वीरों में ऐसा लग रहा है जैसे शहर के बीचो बीच नदी बह रही हो. मिट्टी में धंसे वाहनों को बाहर निकालने के लिए अब लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जयपुर में भारी मॉनसून बारिश के बाद बाढ़ से घिरी जल महल सड़क का फोटो.
भारी बारिश की वजह से शहर में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
शहर में मिट्टी के मलबे से दर्जनों गाड़ियां बाहर निकाली जा रही हैं.
सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की 30 वॉलंटियर्स की टीम मिट्टी से बाहन और शव निकाल रही हैं.
बारिश इतनी तेजी से हुई की घर के बाहर या पार्किंग में खड़े वाहनों को भी लोग सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंचा पाए.