राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही प्रशासन हुआ अलर्ट

रायपुर (अविरल समाचार) : राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए कलेक्टर ने 8 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया है. कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान और जांच को लेकर गाइडलाई जारी की गई है.

कंटेनमेंट जोन और कांटेक्ट रेसिंग के कामों में सख्ती बरतने के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है. संक्रमण फैलाने के दोषी पाए जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए इंसीडेंट कमांडर की नियुक्ति होगी. रायपुर को 13 भागों में बांट कर जोन बनाए गए है. हर जोन में डिप्टी कलेक्टर रेंज के अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है.

Related Articles