यदि सोने में निवेश करना चाहतें हैं, तो यह अच्छा समय हो सकता हैं, पढ़ें कैसे

नई दिल्ली (एजेंसी). अगर आप सोने (Gold Price) में निवेश करना चाहते हैं तो इन दिनों आपके पास अच्छा मौका है. जानकारों की मानें तो जल्द ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल सोने की कीमत करीब ₹45000 प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिनों अनुमान लगाया जा रहा था कि सोने की कीमतों में गिरावट होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा.

यह भी पढ़ें :-

होली 2021 : जाने कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, हो सकती हैं धन वर्षा

सोने (Gold Price) की कीमतों में वृद्धि का एक कारण देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकता है. कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने तक की नौबत आ चुकी है. ऐसे में लोग एक बार फिर सोने में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इसकी कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पिछले साल अगस्त में सोना ₹56200 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. उस वक्त कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोग सोने में निवेश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर भाजपा : बृजमोहन गुट को एक और मात ? मिनल चौबे बनी नेता प्रतिपक्ष

कोरोना वायरस (Covid-19) ने दुनिया भर के बैंकिंग सिस्टम को भी पूरी तरह प्रभावित किया है. यही कारण है कि तमाम बैंकों में जमा पैसे पर मिलने वाली ब्याज दर को कम कर दिया है. अगर देश में एक बार फिर कोरोना के मामले ज्यादा बढतें हैं तो बैंक इस ब्याज दर को और कम कर सकते हैं. ऐसे में लोग सोने में निवेश करना ज्यादा पसंद करेंगे और इसकी डिमांड बढ़ जाएगी. डिमांड बढ़ने पर इसकी कीमत में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस टीकाकरण : जाने कैसे लगवा सकते हैं 45 वर्ष से अधिक के सभी लोग टीका

देश में शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है और ऐसे में सोने की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी होगी. अक्सर देखा जाता है कि शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में इजाफा हो जाता है. एक बार फिर इसी तर्ज पर सोने की कीमत बढ़ सकती है. अगर आप इन दिनों सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ें :-    

Apple Watch के मुकाबले Facebook ला रहा नई स्मार्ट वॉच, जाने क्या हैं खास

Related Articles