मोदी सरकार के साथ काम करने को हैं तैयार – कांग्रेस

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने कैबिनेट के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को उनकी दूसरी पारी के लिए बधाई दी। बधाई देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि वह भारत और उसके नागरिकों की प्रगति और विकास में नई सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नए कैबिनेट मंत्रियों को बधाई। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और भारत और उसके नागरिकों की प्रगति और विकास के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।’ प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया था।

Related Articles