मोदी सरकार की दूसरी पारी में 57 मंत्रियों की शपथ, आज पता चलेगा किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 57 मंत्रियों ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अब सबकी निगाहें मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर टिकी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहली बार मोदी सरकार का हिस्सा बने हैं, ऐसे में हर किसी की नजर है कि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है। वहीं आज शाम मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी होगी। हालांकि इस नई कैबिनेट में पिछली सरकार के 40 फीसदी मंत्रियों को जगह नहीं मिली है। इस बार कैबिनेट में वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज और सुरेश प्रभु को भी स्थान नहीं मिला है। वहीं पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को अपने कैबिनेट में चुनकर पीएम ने जानकारों को हैरान कर दिया।

इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री समेत कुल 58 ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ समारोह में 24 ने कैबिनेट मंत्री, 9 ने स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिलेगा इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में बनाई गई नई कैबिनेट में अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री हैं। वहीं, एनडीए के घटक दल लोजपा के 73 वर्षीय रामविलास पासवान सबसे बुजुर्ग नेता है। मोदी की नई कैबिनेट की औसत आयु 59.36 है। जबकि, पिछली मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल की औसत आयु 62 साल थी। यानी नई सरकार अपेक्षाकृत 2 साल युवा है।

Related Articles