मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंगी को हटाया गया

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बजरंगी को हटा दिया गया हैं. उन्हें उनके मूल विभाग मे पदस्थ कर दिया गया हैं. सूत्रों ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया की इस आशय के आदेश आज शाम जारी कर दिया गए हैं. हटाने का कारन ज्ञात नहीं हो पाया हैं. इसे लेकर प्रशासनिक हलकों में जमकर चर्चा चल रही है.

यह भी पढ़ें :-

आधार सेवा केंद्र अब सातो दिन खुले रहेंगे

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. आदेश क्रमांक एफ 2-7/2018/एक-8 के अनुसार छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री की निजी पदस्थापना में निज सचिव के पद पर पदस्थ अजित मढ़रिया साहयक ग्रेड-3 की सेवाएं उनके मूल विभाग लोक निर्माण विभाग में तत्काल प्रभाव से वापस करता हैं.

यह भी पढ़ें :

गुरु का राशि परिवर्तन 2020 होगी धनवर्षा, जानिये क्या पड़ेगा आपकी राशी पर प्रभाव

उल्लेखनीय हैं की अजित मढ़रिया (बजरंगी) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. पूर्व में भी जब बघेल मंत्री थे तब भी वे उनके साथ कार्य करते थे. और मुख्यमंत्री बनते ही जिन लोगों की बघेल ने अपनी निजी स्थापना में बुलाया था उनमे बजरंगी शामिल थे.

यह भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र का महाभारत : सोनिया ने शिवसेना के साथ गंठबंधन पर भरी हामी

Related Articles