खास खबर : आधार सेवा केंद्र अब सातो दिन खुले रहेंगे

नई दिल्ली (एजेंसी). आम जनता को अब अपने आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आधार सेवा केंद्र अब सप्ताह के सातों दिन खुलेंगे. लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इन केंद्रों को सातों दिन खुला रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें :

गुरु का राशि परिवर्तन 2020 होगी धनवर्षा, जानिये क्या पड़ेगा आपकी राशी पर प्रभाव

इससे पहले, आधार सेवा केंद्र मंगलवार को बंद रहते थे. UIDAI ने ट्वीट किया, ‘यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र अब सातों दिन खुलेंगे. इन केंद्रों की क्षमता प्रतिदिन 1,000 आधार इनरॉलमेंट या रिक्वेस्ट्स अपडेट करने की है.

पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर बने आधार सेवा केंद्र जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. आधार केंद्र में नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई या इनरॉल करने के अलावा, आप यूआईडीएआई डेटाबेस में नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, लिंग तथा बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आइरिस) बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

ग्राहकों को नकली ब्रांड से बचाने Amazon ला रहा ‘Project Zero’

Related Articles

Comments are closed.