मुंबई : भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, देखें हाईटाईड के विडियो, BMC ने कहा घर में रहें

मुंबई (एजेंसी). मुंबई (Mumbai) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का हाल बारिश से बेहाल हो गया है. मायानगरी कहे जाने वाले वाले इस शहर की हालत थोड़ी ही बारिश के बाद खस्ताहाल हो जाती है. कल शाम से ही मुंबई में बारिश हो रही है और शहर के हर निचले इलाके में भारी जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया हैं. दो दिनों तक मुंबई में भरी बारिश होने की संभावना हैं. वहीं समुद्र में हाई टाईड हैं. BMC ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी हैं.

यह भी पढ़ें :

UPSC Result : 2019 के सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के बीच अंधेरी इलाके का सबवे पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. आस पास पेड़ गिरने से यातायात भी ठप पड़ गया है. इससे पहले भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें :

सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

नगरवासियों को अगले दो दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मुंबईवासियों को चार और पांच अगस्त को बाहर जाने से बचने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें :

बंदिश बेंडिट्स : बॉलीवुड के म्यूजिकल तमाशों से बिल्कुल अलग है यह वेब सीरीज

Related Articles