मीडिया चैनलों के संपादकों के साथ पीएम ने की चर्चा, ये तीन कदम उठाने को कहा

नई दिल्ली(एजेंसी) : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया चैनलों के मालिकों और संपादकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए चर्चा की है. इस चर्चा में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडे भी शामिल हुए. चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया चैनलों से जनता में तीन मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चैनल जनता के बीच #StayatHome को प्रमोट करें, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करें. इसके साथ ही जनता को इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के तरीकों को लेकर भी जानकारी दें.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सुझाव भी दिया था, जिसे वैश्विक स्तर काफी सराहना मिली थी.

Related Articles