माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के ये फोटो सोशल मीडिया में मचा रहे धूम
मुंबई (एजेंसी). एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे स्टाइलिश आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में सुंदर गुलाबी लहंगा पहनकर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में माधुरी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये डिजाइनर पीस उनक पर खूब जच रहा है. आप भी देखें माधुरी की तस्वीरें… और जाने उन्होंने जो ये लहंगा पहना हैं क्या हैं उसकी कीमत..
यह भी पढ़ें :-
प्रेंग्नेंसी (Pregnancy) के बाद कैसे करें वजन कम (Weight Loss)
इंस्टाग्राम फोटोज में माधुरी (Madhuri Dixit) एक हल्के और गहरे गुलाबी जरी लहंगे में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने डार्क पिंक लिप्स, ड्रॉप डायमंड झुमके और एक नेकपीस के साथ अपना लुक पूरा किया. वह अपने बालों को बांधे दिख रही है.
उन्होंने (Madhuri Dixit) फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘गुलाबी रंग में खूबसूरत.’ जो लहंगा माधुरी ने पहना है उसकी कीमत 1,65,000 रुपये है. ये डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइनर लहंगा पीस है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन : एक और जिले में 15 से 22 अप्रैल तक
इस आउफिट को पहनकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) डांसिंग रियालिटी शो ‘डांस दीवाने’ में पहुंची थीं. माधुरी का ये ऑल पिंक लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ये लुक कई लड़कियों के वेडिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है. माधुरी ने इस लहंगे को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी भी किया था, जिस वजह से ये आउटफिट और खूबसूरत लग रहा था.
माधुरी (Madhuri Dixit) ‘फाइंडिंग अनामिका’ वेब सीरीज में अपने डिजिटल करियर की शुरूआत करने के लिए तैयार हैं. शो में, माधुरी एक सुपरस्टार की भूमिका निभाती दिखेंगी,जो लापता हो जाती हैं. शो का निर्देशन करिश्मा कोहली और बेजॉय नांबियार ने किया है.
(सभी फोटो साभार इन्स्टाग्राम)
यह भी पढ़ें :