नई दिल्ली(एजेंसी): महाराष्ट्र इस वक्त देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 79 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब महाराष्ट्र में कुल 1140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और दस की मौत हुई है. 268 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 862 का इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में 79 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र पुलिस में कुल 1140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.
अबतक 268 पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज दिया गया है, 862 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी.
10 पुलिसकर्मियों की अबतक कोरोना के कारण मौत हुई है. 7 मुम्बई में, 1 सोलापुर, 1 नाशिक, 1 पुणे.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है. इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हो गई है. बयान में कहा गया है कि 49 में 36 लोगों की मौत मुंबई में हुई. इसके अलावा संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं. राज्य में अब तक दो लाख 50 हजार 436 लोगों की जांच की जा चुकी है.
बता दें कि देश में भी संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 85 हजार 940 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 हजार 153 लोग ठीक भी हुए हैं.